सिनेमा मंच से संसद तक : साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने ली राज्यसभा में इस भाषा में ली शपथ, देखें वीडियो

Kamal Haasan In Rajyasabha: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (MNM) पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने गुरुवार, 25 जुलाई को राज्यसभा सांसद के रूप में तमिल भाषा में शपथ लेकर देश की संसद में अपने नए राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी. संसद भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 69 वर्षीय हासन ने अपने परिचित आत्मविश्वास के साथ तमिल में शपथ ली, जिससे उन्होंने न केवल अपनी जड़ों को सम्मान दिया, बल्कि एक नई राजनीतिक पहचान भी मजबूत की.

शपथ ग्रहण के बाद संसद परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कमल हासन ने कहा, “मैं बहुत गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि मेरी पार्टी और उन विचारों के लिए भी एक जिम्मेदारी है, जिनका हम प्रतिनिधित्व करते हैं,”

डीएमके का समर्थन और राज्यसभा में एंट्री

कमल हासन की राज्यसभा में एंट्री महज एक औपचारिक नियुक्ति नहीं है, इसके पीछे एक सियासी समझदारी भी है. 2024 के लोकसभा चुनावों में MNM ने डीएमके (DMK) का खुलकर समर्थन किया था. इसी के फलस्वरूप डीएमके ने अपनी कोटे से उन्हें राज्यसभा भेजा है. यह कदम इस बात का संकेत भी है कि तमिलनाडु की राजनीति में DMK और MNM का गठबंधन आने वाले समय में और मजबूत हो सकता है.

2026 की तैयारी शुरू?

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो यह गठबंधन यहीं नहीं रुकेगा. 2026 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में डीएमके और एमएनएम के एकसाथ उतरने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. इससे कमल हासन को तमिल राजनीति में एक स्थायी और प्रभावशाली भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा.

नामांकन के दौरान दिखी गठबंधन की ताकत

कमल हासन ने 6 जून को अपना नामांकन पत्र तमिलनाडु सचिवालय में दाखिल किया था. इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, वीसीके नेता थोल थिरुमावलवन, एमडीएमके के वाइको, और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सेल्वापेरुंथगई समेत कई सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. यह दृश्य गठबंधन की मजबूती और हासन की राजनीतिक स्वीकार्यता को दर्शाता है.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक