सिरसा । सिरसा जिले की 5 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक 20.77% वोटिंग हुई है। रानियां सीट पर 24.90% मतदान हुआ। जबकि ऐलनाबाद सीट पर सबसे कम 17% मतदान हुआ। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा,8अक्टूबर को नतीजे आएंगे। सिरसा जिले में कुल मतदाता 10 लाख 6 हजार 115 हैं और 996 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 5 विधानसभा सीटों पर 66 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
सिरसा के पोलिंग बूथ नंबर-22 में जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वोट डाला। दुष्यंत चौटाला खुद गाड़ी चला कर मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने हरियाणा की जनता से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है।