
टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को पस्त करके 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वैसे तो इस मैच में कई हीरो थे लेकिन मैच की दोनों पारियों में कुल 8 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज की धाकड़ गेंदबाजी के कसीदे आज हर कोई पढ़ रहा है. अपनी रफ्तार और स्विंग से सिराज ने अंग्रेजी बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया और भारत की इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई.
अगर डिटेल में देखें तो इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 126 रन देकर 8 विकेट हासिल किए. इसके साथ किसी भी भारतीय गेंदबाज का लॉर्ड्स के मैदान पर यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. सिराज ने अब तक भारतीय टीम के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इन कुछ मैचों में ही सिराज ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. इस समय उनके फॉर्म और क्लास को देखते हुए सिराज को टीम इंडिया का फ्यूचर भी माना जा रहा है.
मोहम्मद सिराज हैदराबाद के एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. लेकिन कम पैसों या फिर कम फैसिलिटी के चलते उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत और लगन के चलते क्रिकेट में अपना नाम बनाया. उनको अपने कप्तान विराट कोहली का खूब साथ मिला है. चाहे वो टीम इंडिया में हो या आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए.
मोहम्मद सिराज के आंकड़े-
मोहम्मद सिराज ने कुल मिलाकर भारतीय टीम के लिए 11 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 टेस्ट, 1 वनडे और 3 टी-20 शामिल हैं. सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट की बार करें तो उन्होंने अभी तक 7 मैचों की 14 पारियों में कुल 27 विकेट लिए हैं. जिसमें उनकी औसत 26.29 की रही. इसके साथ ही एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/73 रहा.
सिराज ने अभी तक भारत के लिए एक ही ODI मैच खेला है, जिसमें उनके नाम एक भी विकेट नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए कुल 3 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 12.33 की इकोनॉमी से रन खर्चे हैं और कुल 3 विकेट चटकाए हैं.
अभी सिराज 27 साल के हैं और अपनी स्किल्स पर लगातार काम कर रहे हैं. सिराज के करियर में एक बड़ा मोड़ ऑस्ट्रेलिया के टूर के दौरान आया. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद आईपीएल 2021 में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. फैंस को उम्मीद है कि सिराज भविष्य में भारत के लिए ऐसा ही शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे.













