सीएए विधेयक से देश को तोड़ने की साजिश: फुरकान

भास्कर समाचार सेवा

पिरान कलियर। सीएए व संभावित एनआरसी को लेकर देश में छिड़ा विरोध प्रदर्शन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के आह्वान पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी तदाद में क्षेत्र के लोगो ने अपनी भागीदारी निभायी। धरने में शामिल हुए लोगों ने विधायक फुरकान अहमद के नेतृत्व में जुलूस निकाला और सीएए का विरोध करते हुए बिल को काला कानून बताया। इस मौके पर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए सीएए कानून व संभावित एनआरसी के विरोध में विधायक फुरकान अहमद के आह्वान पर आयोजित हुए धरना प्रदर्शन में पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा, पूर्व काबीना मंत्री रामसिंह सैनी, पूर्व विधायक तसलीम अहमद, हिमाचल प्रदेश से आए प्रेम सागर पूरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, पूर्व हज कमेटी चेयरमैन हाजी राव शेर मौहम्मद सहित विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि एनआरसी और सीएए भारतीय संविधान के खिलाफ है। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार संविधान विरोधी है। इस देश की आजादी में सभी धर्मो के लोगों ने अपने बलिदान दिए है और भाजपा सरकार सविधान को तोड़कर अपनी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा है कि यह कानून देश को बांटने वाला कानून है। कहा कि देश को अंग्रेजों से मुक्त कराने तथा आजादी के बाद मुस्लिम समाज ने देश की तरक्की में सभी के साथ मिलकर योगदान दिय था, लेकिन आज धर्म के आधार पर मुस्लिम समाज के साथ भेदभाव किया जा रहा है, यह कानून मंजूर नहीं किया जाएगा। कहा कि यह विधेयक देश को तोड़ने की साजिश है और हम देश को टूटने नहीं देगे। कहा कि धर्म के आधा पर लागू किए जा रहा कानून मंजूर नहीं है। इस दौरान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नेत्रपाल, मुकेश सैनी, आशीष सैनी, मोहसिन अल्वी, डॉ. नय्यर काजमी, सुशील राठी, रिजवान कौशर,  हाजी सईद हसन, चैयरमेन प्रतिनिधि शफक्कत अली, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, आशीष सैनी, ब्रजपाल पूर्व प्रधान, मौलाना शराफत, ललित, मोहसिन सिद्दीकी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

पुलिस ने रोका एमएच चौक पर

रुड़की। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी और युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। ढंडेरा में कार्यकर्ता एकत्र हुए और रुड़की स्थित तहसील कार्यालय तक जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को एमएच चौक पर ही रोक दिया जहां तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को भीम आर्मी और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ढंढेरा में एकत्र हुए। इस दौरान भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून बनाकर देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंकना चाहती है। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण नौटियाल, सोनू, अर्जुन, राव साजिद, रामपाल, बिलाल, डा. ताहिर, राम विशाल देव, राव इमरान, दानिश खान, मुकेश, प्रवेज मलिक आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें