सुंदर दिखने की चाहत में चली गई महिला की जान, वजह जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

-बेटी की शादी में अच्छा दिखने के लिए घटा रही थी वजन

सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने अपनी बेटी की शादी में अच्छा दिखने के लिए बिना सोचे-समझे वज़न घटाना शुरू कर दिया। महिला का नाम ट्रिश वेबस्टर था, जिनकी उम्र 56 साल थी। वे इस उम्र में जल्दी से जल्दी अपना वज़न कम करके अपनी ड्रीम ड्रेस में फिट होना चाहती थीं। उनकी इसी इच्छा ने उन्हें परलोक पहुंचा दिया। यूं तो दुबला-पतला दिखने की चाहत बहुत से लोगों में होती है। ट्रिश वेबस्टर भी ऐसा ही चाहती थीं और उन्होंने इसके लिए एक खास मेडिसिन ली, जिसका नाम ओजेंपिक है। ये दवा यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से टाइप 2 डायबिटीज़ वाले लोगों को दी जाती है। हालांकि दुनिया भर में लोग इसे वज़न घटाने के लिए धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं। ट्रिश ने भी ऐसा ही किया था, जो उसके लिए घातक साबित हो गया।
ये जीएलपी-1 नाम के नेचुरल हॉर्मोन को बढ़ाता है, जिससे स्टमक और इंटेस्टाइन के ज़रिये खाने को पास करने में मदद मिलती है और देर तक पेट भरा हुआ महसूस होता है। इस दवा का साइड इफेक्ट ये है कि दवा पेट को कई बार इतना स्लो डाउन कर देती है कि आंतें भी ब्लॉक हो जाती हैं। इसे “आईएलईयूएस” कहा जाता है।

इसके अलावा उसने सक्सेंडा नाम का इंजेक्शन भी लिया था, जिससे 5 महीने में 35 पाउंड वज़न घट जाता है। इससे उनका वज़न तो घटा गया लेकिन वो इतनी बीमार हो गई कि कुछ ही महीनों में उसकी जान चली गई।

दुख की बात ये रही कि जिस शादी में वो खूबसूरत दिखना चाहती थी, उसके होने तक महिला ज़िंदा ही नहीं बची। बता दें कि दुनिया में तरह-तरह के लोग होते हैं और उनकी अपनी पसंद-नापसंद। हालांकि ये बात समझनी ज़रूरी है कि इंसान का शरीर कैसा होगा या नहीं होगा, ये उसकी अपनी च्वाइस होती है। इसके लिए कोई दबाव डालना या महसूस करना अच्छा नहीं होता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें