सुजैन ने तलाक के 5 साल बाद जब बताई असली बात, बोलीं- ‘ऋतिक ने मेरे..’

बॉलीवुड में एक बहुत ही जानदार और खूबसूरत कपल हुआ करता था और उनका नाम था हृतिक रौशन और सुजैन रौशन. दोनों की ही लाइफ बिलकुल सही थी और दोनों को प्यार भी हुआ जिसके बाद में शादी हुई और शादी के बाद जाहिर तौर पर बच्चे भी हुए लेकिन एक मोड़ पर आकर के दोनों को लगा कि अब है साथ नही रहना चाहिए और दोनों तलाक लेकर के अलग हो गये. अब इस बात को पूरे 5 साल हो चुके है लेकिन कभी किसी ने कुछ नही बोला. अब सुजैन ने मीडिया को कुछ ऐसा बताया है जो शायद सभी लोग जानना भी चाह ही रहे थे.

सुजैन बताती है कि हृतिक ने मेरे प्रति अपनी सारी जिम्मेदारियां निभायी थी लेकिन बाद में हम जिन्दगी की ऐसी स्टेज पर पहुँच चुके थे जहाँ पर हम दोनों का साथ रहना मुश्किल हो रहा था. हमने तय किया कि अब हमारा अलग रहना ही ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि अब हम इस दिखावे के और नकली रिश्ते को और निभाना नही चाहते थे.

इसी के आगे अपनी बात जोड़ते हुए सुजैन ये भी कहती है कि जब बात हमारे बच्चो की आती है, उनके प्रोटेक्शन की आती है तो हम दोनों ही सारे मतभेद भुलाकर के एक हो जाते है और जब से हम दोनों अलग हुए है तब से हम दोनों के बीच में ये कमिटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा है.

वो अपनी जिन्दगी में अपनी माँ और बहनों के रोल के बारे में भी बताती है और कहती है कि जब रिश्ते नकली लगने लगे और दिखावटी बन जाए तो उनसे अलग होना ही बेहतर होता है और सुजैन और हृतिक ने मिलकर के इस रिश्ते के साथ में भी बिलकुल ऐसा ही कुछ किया. ये अपने आप में बहुत कुछ बताता है और बदलाव को ही दर्शा रहा है जो समाज में हुआ है.

खबरें और भी हैं...