विकासनगर। क्यारा-कोटा-कुन्ना मार्ग की बदहाली से ग्रामीणों में आक्रोश भरा है। ग्रामीणों ने बैठककर सर्वसम्मति से 15 दिन के भीतर सुधारीकरण कार्य शुरू न होने पर मुख्यालय घेराव की बात कही है। सामाजिक कार्यकर्ता और शिवसेना के प्रदेश महासचिव दर्शन डोभाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मार्ग पर पिछले चार साल से कोई काम ही नहीं हुआ। जिस करण सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायतें हो रही हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों से बार बार यही उत्तर मिल रहा है हम क्या करें ठेकेदार आ ही नहीं रहा है। कहा अब प्रश्न ये कि जब इस टालमटोल में पांच वर्ष की बांड अवधी में से चार वर्ष बीत चुके और एक साल से भी कम समय रह गया है तब भी अधिकारियों के पास वही घिसा पिटा जवाब है। प्रश्न ये भी उठता है कि जब ठेकेदार पिछले चार वर्षों से नियम कानून को ताक पर रखकर न लोगों की जान की परवाह कर रहा है और ना अधिकारियों की बात मान रहा तो अधिकारी उसकी टेंडर प्रक्रिया पर पाबंदी लगाकर उस पर धोखाधड़ी का मुकदमा क्यों नहीं दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय पर चर्चा करने के लिए ग्राम कोटा, खत तपलाड़ में महासू देवता मंदिर के प्रांगण में क्यारा, कोटा, म्यूंढा सड़क मार्ग पर पड़ने वाले पांच गांव की मीटिंग हुई। खराब मौसम होने के बावजूद पांच गावों के प्रधान, बीडीसी मेम्बर एवं चकराता के ज्येष्ठ प्रमुख और स्याणा विजयपाल सिंह कई लोग शामिल हुए। विभाग एवं ठेकेदार की मनमानी और अनदेखी की जमकर आलोचना करते हुए उन्हें सामूहिक चेतावनी देते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।
खबरें और भी हैं...
बिहार विधानसभा चुनाव: जेडीयू ने खोला पत्ता, पहली लिस्ट में 57 चेहरों को दी जगह
बड़ी खबर, बिहार, राजनीति
अब सियासत में गूंजेगी मिथिला की आवाज…मैथिली ठाकुर ने थामा बीजेपी का दामन
देश, बड़ी खबर, बिहार, राजनीति
बिहार चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की पहली सूची, 71 उम्मीदवारों का ऐलान
बड़ी खबर, बिहार, राजनीति
नीतीश कुमार के रूठने से हिल सकता है एनडीए का गणित, सीट शेयरिंग में बड़ा फेरबदल संभव !
बड़ी खबर, बिहार, राजनीति
