
नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक प्रदीप नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 2 मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, मृतकों में आरोपी की पत्नी के अलावा 5 और 7 साल की 2 बेटियां शामिल हैं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना सुबह के समय हुई, जब परिवार घर पर ही मौजूद था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रदीप ने किसी अज्ञात कारण से गुस्से में आकर पहले पत्नी की हत्या कर दी, जिसके बाद अपनी दोनों मासूम बेटियों को भी मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया, स्थानीय लोगों ने घर से चीख-पुकार और हंगामा सुनकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची करावल नगर थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया, जहां तीनों के शव खून से लथपथ हालत में पड़े मिले। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल को सील कर दिया गया, साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है, साथ ही एक टीम भी गठित की गई है, ताकि जल्द-जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाए,