
अयोध्या: सुहागरात के दिन दुल्हन और दूल्हे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि सुहागरात के दिन शनिवार की रात 11:45 के बाद मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया था. इस मैसेज को पढ़ने के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच करीब एक घंटे तक विवाद हुआ और फिर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद परिवार के लोगों को बचाने के लिए उसने खुद आत्महत्या भी कर ली.
श्रीरामनगरी अयोध्या के सहादतगंज क्षेत्र में शनिवार को प्रदीप शादी के बाद अपनी पत्नी शिवानी को विदा कराकर घर आया था. शुक्रवार को दोनों की शादी हुई थी. देर रात तक परिवार के लोग रस्म-रिवाज को पूरा कर चुके थे और दूसरे दिन रिसेप्शन की तैयारी में जुट गए थे.
प्रदीप और शिवानी को आराम करने के लिए कमरे में भेज दिया गया था. लेकिन, जब सुबह दोनों काफी देर तक कमरे के बाहर नहीं निकले तो परिवार के लोगों को चिंता हुई. काफी आवाज देने और दरवाजा खटखटाने पर भी कोई हरकत न होने पर लोगों ने खिड़की से अंदर झांका.
अंदर का नजारा देखकर परिवार को लोग हैरान रह गए. शिवानी बेड पर पड़ी थी और प्रदीप छत से लटका हुआ था. आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों के शव को बाहर निकाला.
सीओ सिटी शैलेन्द्र कुमार के मुताबिक पति प्रदीप के मोबाइल पर एक मैसेज मिला था जो उसने खुद अपने दूसरे नंबर से किया था. आशंका है कि मैसेज के माध्यम से वह पत्नी शिवानी के पुराने रिलेशनशिप के बारे में जानने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, पत्नी शिवानी अपने मायके से मोबाइल नहीं लाई थी.
इस बीच दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रदीप ने पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद सुसाइड कर लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिवानी के गले पर चोट के निशान मिले हैं. यह निशान नाखूनों के हैं. रगड़ के भी निशान मिले है.