सूर्य ग्रहण के बाद हरकी पैड़ी पर उमड़ा आस्था का सैलाब

हरिद्वार। सूर्य ग्रहण के बाद गुरुवार को धर्मनगरी में हरकी पैड़ी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सूतक के चलते बंद मंदिरों के पट विधि विधान के साथ खोले गए। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर दान पुण्य कर लाभ कमाया। रोजकी तरह होने वाली गंगा आरती भी गुरुवार सुबह नही की गई।

सूर्यग्रहण आठ बजकर 17 मिनट से प्रारंभ हो गया था। ग्रहण के समय हरकी पैड़ी और अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने बैठकर विभिन्न धार्मिक ग्रंथों से पाठ करते रहे। कई श्रद्धालु मालाएं लेकर जप करते रहे। ग्रहण का सूतक बुधवार शाम से लग गया था। इसलिए गुरुवार सुबह ग्रहण से मुक्ति के बाद ही श्रद्धालुओं ने अन्न जल ग्रहण किया। ग्रहण के उपरांत श्रद्धालुओं ने यथास्थान जाकर उचित पात्रों को ग्रहण का दान दिया। जिस समय ग्रहण चल रहा था उस समय भी धर्मनगरी में दान पुण्य चलता रहा। सूर्यनारायण के ग्रहण से मुक्त हो जाने के बाद तमाम मंदिरों के द्वार खोले गए। देव प्रतिमाओं को गंगाजल से स्नान कराकर नए वस्त्र धारण कराए गए। हरकी पैड़ी और घरों में नगर वासियों ने नवीन यज्ञोपवीत धारण किए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें