सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल में छापेमारी कर 13 युवक-युवतियां पकड़े गए, इस तरह चल रहा था गंदा खेल

रुड़की। हरिद्वार पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त टीम ने एक बड़े अनैतिक कार्य का पर्दाफाश करते हुए शहर के एक होटल में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान आठ युवतियों और पांच युवकों को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए युवकों में होटल का प्रबंधक भी शामिल है, जिससे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को काफी समय से इनपुट मिल रहे थे कि मलकपुर चुंगी क्षेत्र स्थित होटल श्रीनिवास में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस और AHTU की टीम ने छापा मारा। टीम ने पूरी रणनीति के साथ होटल की घेराबंदी की और होटल के अलग-अलग कमरों में दबिश दी, जहां युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।

छापेमारी के बाद मौके से सभी को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में यह मामला संगठित देह व्यापार गिरोह से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। होटल का प्रबंधक इस पूरे नेटवर्क में अहम भूमिका निभा रहा था।

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल सभी संदिग्धों से गहन पूछताछ की जा रही है। होटल में चल रही गतिविधियों की जांच की जा रही है और इसके पीछे सक्रिय नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि अगर जांच में और भी नाम सामने आते हैं, तो जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी। वहीं होटल के मालिक और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि इस तरह के गैरकानूनी धंधों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक