
रुड़की। सैलरी न मिलने से परेशान कर्मचारी ने आत्मदाह की धमकी दे डाली। सूचना पर स्थानीय सूचना इकाई एवं पुलिस ने उक्त कर्मचारी को समझाया और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके साथ ही ठेकेदार को मौके पर बुलाकर फटकार भी लगाई।
बीती 21 अक्टूबर को पप्पू भटनागर नाम के व्यक्ति ने बीएसएनएल के डीडीओ को पत्र देकर बताया था कि वह जिस ठेकेदार के पास काम करता है उसने फरवरी माह से लेकर सितंबर माह तक की सैलरी नहीं दिए कई बार मांगने के बाद भी वह चक्कर कटा रहा है उक्त कर्मचारी ने पत्र सौंपकर मांग की थी कि उसकी सैलरी दिलवाई जाए वरना वह 25 अक्टूबर को आत्मदाह करने को मजबूर होगा। वही मामले को लेकर वह कोतवाली भी पहुंचा। आत्मदाह की जानकारी जब स्थानीय सूचना इकाई और पुलिस को मिली तो उन्होंने उस कर्मचारी को कोतवाली लाकर समझाने का प्रयास किया। प्रशिक्षु अधिकारी अंकित कण्डारी ने ठेकेदार को मौके पर बुलाया और पीड़ित को सेलरी देने की बात कही ठेकेदार ने जल्द सेलरी देने की बात कही है। पुलिस की फटकार के बाद ठेकेदार के तेवर नरम पड़ गए। ठेकेदार ने जल्द ही मजदूर के पैसे वापस करने का आश्वासन पुलिस के सामने दिया है। मजदूर ने 25 अक्तूबर तक पैसे न देने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। मामला स्थानीय सूचना इकाई तक भी पहुंचा था। इसके बाद मजदूर सोमवार को कोतवाली पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को कोतवाली बुलाया और जमकर फटकार लगाई। प्रशिक्षु सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि ठेकेदार ने जल्द ही मजदूर के पैसे देने की बात कही है, यदि दोबारा शिकायत आती है तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।















