सोहेल खान की पत्नी का ये रूप जिसने देखा, वो हो गया दीवाना !

सलमान खान की तरह उनके भाई सोहैल खान भी एक एक्टर है. वो बात अलग है की सलमान की तरह उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिली इसलिए वो अब फिल्मो को प्रोडूस करते है. सोहैल खान शादीशुदा है और उनकी पत्नी का नाम सीमा सचदेवा है. सीमा देखने में बेहद खूबसूरत है. सीमा को हमेशा सोहैल के साथ देखा गया है चाहे वह किसी फिल्म की स्क्रीनिंग हो या फैमिली फंक्शन या बॉलीवुड इवेंट वह हर कदम पर अपने पति के साथ ही दिखती है.

एक बहुत पुरानी कहावत है की हर आदमी की कामयाबी के पीछे किसी न किसी औरत का हाथ होता है. बिलकुल वैसे ही सोहैल की कामयाबी के पीछे उनकी पत्नी सीमा का हाथ है. सीमा सचदेवा हमेशा से ही अपने पति सोहैल को सपोर्ट करती है. सीमा दिखने में बेहद हॉट और ग्लैमरस है, और वो ज्यादातर फंक्शन में फैशन आइकॉन बनकर ही नजर आती है. सीमा ट्रेंडी लुक में बेहद खूबसूरत लगती है, जिसकी वजह से वह कई बार मीडिया में सुर्खियां बटोर चुकी है.

सीमा बॉलीवुड की जगमग दुनिया से दूर रहती है. इसका कारण ये नहीं की वह दिखने में खूबसूरत नहीं है, बल्कि उनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां पीछे है. सीमा जहाँ भी जाती है दुनिया उनकी दीवानी हो जाती है. सीमा को फिटनेस का बहुत ख्याल रहता है इसलिए वो दैनिक रूप से योग करती है. इसलिए तो वो आज भी 20 साल की लड़की से कम नहीं लगती है.

अभी हाल ही में सोहैल की पत्नी सीमा का बोल्ड अवतार देखने को मिला था. उनके इस अवतार को देख हर कोई दंग रह गया था. आपको बता दे इस बोल्ड अंदाज़ में सीमा बेहद ही ग्लैमरस लग रही थी. इस कारण से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने हल्के ब्लू रंग का ड्रेस पहना था जिसमे काफी खूबसूरत लग रही थी.

अक्सर सीमा को सिंपल लुक में देखा गया है, उनके इसी सिंपल और सादगी वाले लुक को उनके पति सोहैल बेहद पसंद करते है. सोहैल खान ने एक इंटरव्यू में बताया था की वह अपनी पत्नी के सिंपल लुक के दीवाने है. जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की सोहैल खान दो बच्चे है, दोनों ही बेटे है जिनके नाम निर्वान खान और योहान खान है.