स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार ! UP BOARD का एकेडमिक कैलेंडर हुआ जारी, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल

लखनऊ: यूपी बोर्ड की तरफ से शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में 20 मई से ऑनलाइन शिक्षण कार्य की शुरुआत की गई है. ऐसे में इसे शैक्षिक सत्र 2021-22 की शुरुआत मानते हुए बोर्ड ने अपना एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया है. यूपी बोर्ड की 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने परीक्षा देनी होगी. बोर्ड की तरफ से छात्र-छात्राओं के लिए मासिक टेस्ट की व्यवस्था लागू की गई है. बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित यह परीक्षा हर महीने के अंतिम सप्ताह में कराई जाएगी. खास बात यह है कि इस टेस्ट के अंक बोर्ड को भेजने होंगे. इसके अलावा, हर 2 महीने में आंतरिक मूल्यांकन होगा. सभी स्कूलों को इस आंतरिक मूल्यांकन के अंक माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजने होंगे.माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से की गई व्यवस्था में प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से छात्र छात्राओं के लिए मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होगी और इसके अंक महीने के अंतिम सप्ताह में बोर्ड को भेजने होंगे.यह है आंतरिक मूल्यांकन का एकेडमिक कैलेंडर

  • अगस्त 2021 में नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों का पहला आंतरिक मूल्यांकन होना है. इसके अंक अगस्त के अंतिम सप्ताह तक अपलोड करने का मौका मिलेगा.
  • दूसरा आंतरिक मूल्यांकन अक्टूबर में कराया जाएगा. इसके अंक भी अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक अपलोड कर सकेंगे.
  • तीसरा आंतरिक मूल्यांकन जनवरी 2022 में होगा. इसी माह के अंतिम सप्ताह तक अंक अपलोड करने का मौका मिलेगा.


    यह परीक्षाएं भी देनी होगी
  • मासिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के अलावा, छात्रों को त्रैमासिक परीक्षा और अर्द्ध वार्षिक परिक्षा का भी आयोजन किया जाएगा. पहली तिमाही परीक्षा सितंबर के तृतीय और चतुर्थ सप्ताह में कराई जाएगी. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक इनके अंक बोर्ड को भेजे जाएंगे.
  • अर्द्ध वार्षिक का आयोजन दिसंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में किया जाएगा. जबकि नतीजे जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होंगे.
  • 10वीं व 12वीं के छात्रों का सिलेबस 15 जनवरी और 9वीं व 11वीं का सिलेबस 31 जनवरी 2022 तक पूरा करना होगा.



    11 वीं व 12 वीं के प्रैक्टिकल का कार्यक्रम
  • पहला चरण : 1 से 15 जनवरी 2022
  • दूसरा चरण : 16 से 31 जनवरी 2022


    प्री-बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम
  • फरवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके अंक फरवरी के चौथे सप्ताह तक अपलोड करने होंगे.
  • दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2022 के पहले और दूसरे सप्ताह में कराने की तैयारी है.
  • 9वीं और 11वीं की वार्षिक गृह परीक्षाएं फरवरी के तृतीय एवं चतुर्थ सप्ताह में कराई जाएगी.

खबरें और भी हैं...