स्टेट मोनिटरिंग सेल की आईपीएल सट्टा नेटवर्क पर बड़ी कार्यवाही, 4 गिरफ्तार, 96 वांटेड घोषित

सूरत (ईएमएस)। स्टेट मोनिटरिंग सेल (एसएमएस) की टीम ने सूरत में आईपीएल सट्टा नेटवर्क पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 शख्सों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि 96 शख्सों को फरार घोषित किया है। घटनास्थल से टीम ने रु. 5.70 लाख माल सामान भी जब्त कर लिया। साथ ही रु. 3.61 करोड़ के लेन-देन की जानकारी भी मिली है।

दरअसल एसएमएस को सूचना मिली थी कि सूरत के रांदेर क्षेत्र स्थित रामनगर के एक मकान में आईपीएल पर बड़े पैमान पर आईपीएल सट्टा खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर एसएमएस की टीम ने रामनगर के मकान पर रेड कर आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए रितेश पटेल, दीपक उर्फ दीपु सुदवानी, डेनिस पंचोली और विनेश पटेल नामक चार शख्सों को गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही घटनास्थल से 28 मोबाइल, लेपटोप, 2 व्हीकल, नकद, सिमकार्ड समेत रु. 596350 का माल सामान जब्त कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आईपीएल से शुरू हुई तब से अब तक सट्टे पर रु. 34661432 लेन-देन किया गया है। इस नेटवर्क के जरिए 96 जितने शख्स ऑनलाइन सट्टे खेलते होने का भी खुलासा हुआ है। एसएमएस की टीम ने सट्टा खिलाने वाले चार शख्सों को गिरफ्तार कर लिय है। जबकि ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले 96 शख्सों को वांटेड घोषित कर सूरत के रांदेर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। अब इस मामले की जांच रादेर पुलिस करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें