स्टेम डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Redmi Buds 4 Active, जानिए कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने भारत में अपना नया ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड लॉन्च कर दिया है। Redmi Buds 4 Active को बजट सेगमेंट में पेश किया गया है। यह IP रेटिंग के साथ आता है जिसके कारण यह स्वेट और स्प्लैश रेसिस्टेंट है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि यह लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है। आइए जानते हैं क्या है Redmi Buds 4 Active की कीमत, स्पेसिफिकेशन, सेल डेट।

रेडमी बड्स 4 एक्टिव की कीमत:

ये हैं कंपनी के नए TWS ईयरबड्स। इनकी कीमत 1,399 रुपये है। इसे सेल शुरू होने के बाद कुछ दिनों तक 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सेल 20 जून से Mi.com, Amazon, Mi Home स्टोर्स और अन्य रिटेल स्टोर्स पर आयोजित की जाएगी।

रेडमी बड्स 4 एक्टिव के फीचर्स:

यह स्टेम डिजाइन के साथ आता है। इसमें सिलिकॉन ईयर टिप्स हैं। इसमें टच आधारित जेस्चर जैसे ऑडियो, कॉल, वॉयस असिस्टेंट आदि के लिए कंट्रोल शामिल हैं। इसमें 12mm डायनैमिक ड्राइवर्स हैं। साथ ही ENC फीचर दिया गया है। Redmi के नए ईयरबड्स लो लेटेंसी गेमिंग मोड के साथ आते हैं।

Xiaomi ने कहा है कि यह Google Fast Pair फीचर के साथ आता है। यह ब्लूटूथ डिवाइस से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। इसे IPX4 रेटिंग मिली है जो स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंट के साथ आता है। प्रत्येक ईयरबड में 34mAh की बैटरी है जो 5 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। चार्जिंग केस 440mAh की बैटरी के साथ आता है। प्रत्येक ईयरबड का वजन 3.6 ग्राम और केस का वजन 41.2 ग्राम है। यह 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें