लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और पिछले विश्वकप के हीरो रहे बेन स्टोक्स ने संन्यास से वापसी का फैसला किया है। इसी के बाद उनका एकदिवसीय विश्वकप खेलना पक्का हो गया है। इससे पहले कप्तान जोस बटलर और कोच मैथ्यू मॉट सहित कई खिलाड़ियों ने स्टोक्स से वापसी की अपील की थी। इस ऑलराउंडर को भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के लिए टीम में जगह भी मिल गयी है। टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने पिछले साल एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। स्टोक्स की वापसी से युवा खिलाड़ी हैरी ब्रुक को टीम में जगह नहीं मिली है। स्टोक्स ने 2019 विश्व कप और 2022 टी20 विश्वकप में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
2022 टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान टीम को हराया था। पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण स्टोक्स बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे और गेंदबाजी नहीं करेंगे।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 दोनों सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा जेसन रॉय को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। एशेज सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। दोनो देशों के बीच एकदिवसीय सीरीज के मैच 8 सितंबर, 10, 13 और 15 सितंबर को खेले जाने हैं.
स्टोक्स ने अब तक 105 एकदिवसय मैचों की 90 पारियों में 39 की औसत से 2924 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 95 का है। उनके नाम 3 शतक और 21 अर्धशतक हैं। इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय में 74 विकेट भी लिए हैं। 61 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
एकदिवसीय विश्वकप के लिए इंग्लैंड टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गट एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।