
इस दुनिया में कई तरह के इंसान रहते है. और सब की अपनी अपनी जिंदगी है. और अपने तरीके से जिंदगी जीते है. कई इंसान पर या सहर में इतनी गरीबी है की वह के लोग को खाना तक नसीब नहीं होता है. और कई ऐसे लोग है जो खाने को बिना मतलब के बहार फेक देते है. लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसे सुनते ही सब का दिल खुश हो गया है.
पेरू देश के मोच शहर की एक घटना. यहाँ पर एक बच्चा शहर की स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर के पढ़ाई कर रहा था और तभी वहाँ से पुलिस की एक गाडी निकली. पुलिस वालो ने पहले यह समझा की यह कोई संदिग्ध है, लेकिन जब उन्होंने उस बच्चे के पास जाकर देखा तो पता चला की यह पढाई कर रहा है.
पुलिस वालो ने जब उनके पेरेंट्स से बात की तब उस बच्चे की माँ ने बताया की इसे स्कूल से होमवर्क मिला है. जिसे वह दिन में पूरा नहीं का पाया था. इसलिए यह सड़क के किनारे लगी लाइट के निचे बेथ कर अपने स्कूल का होमवर्क कर रहा है.
उस बच्चे का एक वीडियो किसी ने बना दिया और सोशल मिडिया पर डाल दिया था. और वह वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो गया. और इस वीडियो को वायरल होने के बाद याकूब अहमद नाम के एक करोड़पति ने इस वीडियो को देख लिया. जो बहरीन का रहने वाला है, उससे वीडियो देखने के बाद रहा नहीं गया और वह तुरंत उस बच्चे के पास पहुंच गया. और उन्होंने उसकी शिक्षा को बहुत ही बेहतरीन कर दिया. और बिजली का इंतज़ाम भी करवाया है.
याकूब अहमद ने उस बच्चे के परिवार के लिए 2 मंजिल का घर भी बनवाकर दिया है. जिससे की वह अच्छे से रह सकते है. उस बच्चे की जिन्दगी जिस तरह से बदली है वो अपने आप में एक सुनने और देखने लायक कहानी है क्योंकि आम तौर पर ऐसा होता नही है. अब अब बदलाव दिखा है तो कही न कही लोगो को भी महसूस होता ही है कि दुनिया में आज भी इंसानियत ज़िंदा है जहाँ पर लोग हर पल एक दुसरे की मदद करने को तैयार रहते है.















