अगर आप के होठ सिगरेट पीने से काले हो चुके है। होठों का कालापन बढ़ता जा रहा है। तो दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में होठों को गुलाबी करने के उपाय बताने वाले है। लड़कियां अपने होठों के कालेपन को दूर करने के लिए लिपस्टिक का सहारा लेती है और लड़के अपने होठों का कालापन दूर करने के लिए लिप बाम का उपयोग करते है। पर हम होठों का कालापन दूर करने के लिए कुछ उपाय बताने वाला है जिसे अपनाकर तरीके से घर पर ही इसका इलाज कर आसान सकते है
होठों को गुलाबी करने की विधि:-
दूध की मलाई होठों को मुलायम और लाल बनाने का प्राकृतिक तरीका है। थोड़ी सी मलाई एक चुटकी हल्दी मिलाकर हल्के हाथों से होठों की मालिश करें इस घरेलू उपाय को कुछ दिन निरंतर करने से लिप्स पिंक होने के साथ-साथ होठों का रूखापन भी दूर होता है।
होठों को गुलाबी बनाने के लिए कच्चा दूध बहुत अच्छा उपचार है। केसर पीसकर कच्चे दूध में मिलाएं। इस पेस्ट को अपने होठों पर लगा कर हल्की-हल्की मालिश कुछ देर तक करते रहना है।इस उपाय से होठ मुलायम और सुंदर होने लगेंगे।
काले होठों के इलाज में नींबू भी फायदेमंद होता है। नींबू के रस को दिन में दो बार अपने होठों पर लगाएं। इसके अलावा शहद और थोड़ा नींबू का रस मिलाकर इसका पेस्ट बनाना है। इस पेस्ट को सोने से पहले रात को होठों पर लगाना है। लगातार कुछ दिन इस तरह करने से होठों के कालेपन को दूर करने में मदद मिलेगी।