
145 drugs fail quality test : केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने उ‘च रक्तचाप, एलर्जी और मतली की दवाओं समेत 145 दवाओं और फॉर्मूलेशन के बैच को ‘मानक गुणवत्ता नहीं’ (एनएसक्यू) की सूची में रखा है। इनमें से 52 की पहचान केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं ने की, जबकि 9& को रा’य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने चिह्नित किया।
एनएसक्यू ऐसी दवाएं हैं, जो राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरणों द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं करतीं। एनएसक्यू की सूची में रखी गई दवाओं में उच्य रक्तचाप की टेल्मा एएम और मतली-उल्टी को रोकने वाली ओंडेम-4 टैबलेट के नमूने शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक नोट में कहा गया कि यह विफलता सरकारी प्रयोगशालाओं द्वारा जांचे गए बैच के औषधि उत्पादों तक सीमित है। बाजार में उपलब्ध अन्य औषधि उत्पादों के संबंध में किसी प्रकार की चिंता की जरूरत नहीं है।
ये संयोजन शामिल
एनएसक्यू सूची में फिक्स्ड-डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) के बैच भी शामिल हैं। मसलन खांसी की दवाइयां, जीवाणुरोधी और एंटीबायोटिक्स, जिनका इस्तेमाल टॉन्सिलिटिस, कान-गले-मूत्र पथ के संक्रमण (यूटीआई) के इलाज के लिए किया जाता है। कुछ संयोजन औषधि नमूनों में मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसेट्रीजीन हाइड्रोक्लोराइड की एफडीसी गोलियां शामिल हैं। इन्हें आमतौर पर एलर्जी के इलाज के लिए निर्धारित किया जाता है।