यरुशलम, (हि.स.)। इजराइल की चेतावनी के बाद गाजा से पलायन कर रहे लोगों पर हुए हवाई हमले में 70 लोगों की मौत हो गई है। यह दावा हमास के अधिकारियों ने किया है।
हमास के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गाजा शहर से पलायन कर रहे लोगों के काफिलों पर इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में 70 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।
इजराइल सेना ने संभावित जमीनी हमले से पहले निवासियों को शुक्रवार तड़के शहर खाली करने का आदेश दिया था।
इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में की छापेमारी
इजराइली सेना ने कहा है कि उसके पैदल सैनिकों ने पहली बार गाजा पट्टी के भीतर घुसकर छापेमारी की। इजराइली सेना ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसके सैनिक हमास के आतंकवादियों से लड़ने, उनके हथियारों को नष्ट करने और हमास द्वारा रखे गए लापता बंधकों के बारे में सबूत खोजने के लिए गाजा में दाखिल हुए थे।
इजराइली सेना की यह घोषणा हालांकि, गाजा पर अपेक्षित जमीनी आक्रमण की शुरुआत नहीं मानी जा रही है।