हमास के आतंकियों के खिलाफ इजरायली डिफेंस फोर्स जल, थल और वायु तीनों तरफ से हमले कर रही है। ऐसे में इजरायली डिफेंस फोर्स के सीनियर अधिकारी लगातार अपने कमांडरों और सैनिकों से बात कर उनका जोश बढ़ा रहे हैं। आईडीएफ के एक अधिकारी ने युद्ध को लेकर इजरायली सैनिकों से कहा कि हमास के साथ ये जंग काफी लंबी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सैनिकों को तैयार रहना होगा।
इजरायल डिफेंस फोर्सेस के जनरल स्टाफ के चीफ हरजी हलेवी ने बुधवार को इजराइली सैनिकों से बात की। इस दौरान उन्होंने अपने सैनिकों से कहा कि हमास के साथ चल रही ये जंग काफी लंबी खिंच सकती है। ऐसे में हमें पूरे जोश के साथ तैयार रहना होगा।
लंबा चलेगा हमास के खिलाफ जंग- आईडीएफ जनरल स्टाफ चीफ हरजी हलेवी
आईडीएफ जनरल स्टाफ चीफ हरजी हलेवी ने रेहोवोट के पास टेल नोफ एयरबेस की यात्रा की। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने इलाके में तैनात सैनिकों से बात की। जनरल हलेवी ने कहा कि यह युद्ध छोटा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भले ही हमें किसी अन्य दुश्मन के शामिल होने की स्थिति में अपने इस अभियान का विस्तार करना होगा, हमें पता होगा कि इसे कैसे संभालना है।
हलेवी ने कहा कि इजरायल अपने कानून के अनुसार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने देश के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं और किसी भी हद तक जा सकते हैं, लेकिन हम तर्क से भी काम करते हैं। हम लगातार लड़ रहे हैं और इंसान बने हुए हैं। वहीं, दूसरा पक्ष के हमारे उलट जानवरों की तरह लड़ रहा है।
इंटरनेट वॉल पर भी जंग लड़ रहा हमास
हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर के कत्लेआम के बाद, गाजा में शरण ले ली। हमास के आतंकियों पर पलटवार के बाद, इंटरनेट पर एक जंग शुरू हुई, जिसने इजरायल को आरोपी और हमास को पीड़ित दिखाया, हालांकि इजरायल ने पलटवार करते हुए फैक्ट्स के साथ इन सभी दावों को नेस्तानाबूत कर दिया।