हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जयंती महोत्सव

यतेंद्र सेंगर
हाथरस/सासनी। जैन धर्म के प्रवर्तक और 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर नगर में दिगंबर जैन समाज द्वारा महावीर जयंती का महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रमों के साथ शुरू हुए दो दिवसीय महावीर जयंती महोत्सव का आज दूसरा दिन था। प्रातः श्रीजी के सामूहिक अभिषेक पूजन से शुरुआत होने के बाद श्रीलाल चंद के कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद भगवान महावीर स्वामी की विशाल शोभायात्रा पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर जैन पुरी से प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख बाजारों व मुख्य मार्गों से होती हुई जैन मंदिर पहुंची। रास्ते में अनेक जगह लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया और आरती उतार कर आशीर्वाद लिया। जैन बंधुओं ने श्वेत वस्त्र व महिलाओं ने केसरिया वस्त्र पहन रखे थे। महावीर स्वामी के जय घोष व बैंडबाजों की मधुर ध्वनि के बीच समाज के लोग नृत्य करते और गाते बजाते हुए मेले की शोभा बढ़ा रहे थे। मेले के समापन के बाद श्रीजी का मंदिर में कलश व शाम को संगीतमय सामूहिक आरती और पालना झुलाई के पश्चात रात्रि में नृत्य भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही दो दिवसीय महावीर जयंती महोत्सव का समापन हो जायेगा। समस्त कार्यक्रमों को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष राहुल जैन, उपाध्यक्ष मनोज जैन, अंकुर जैन, राजेंद्र कुमार जैन, विनोद कुमार जैन, शैलेंद्र कुमार जैन, श्यामसुंदर जैन, संजय कुमार जैन, अतुल कुमार जैन, विपिन जैन, कमल जैन के साथ सकल जैन समाज का अतुलनीय सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें