हर मौसम में दिखे आप खूबसूरत, जानिए कैसे

लड़कियों की अक्सर यही चाहत रहती है की वो हर मौसम में खूबसूरत दिखे. ऐसा करने के लिए लडकिया अक्सर तैयार रहती है. बता दे खुशनुमा बारिश का मौसम अब आने ही वाला है. इस मौसम में फैशन के तौर पर बाजार में नई-नई कपड़ो एक्सेसरीज भी आने वाली है जो आपके सौंदर्य को और अधिक उभार देंगी.

बल्कि आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगी. अगर आप हर मौसम में हर तरह की स्टाइल की ड्रेसेज चाहती हैं, तो एक-दो दिन अलग-अलग मार्केट में घूम कर आये. उसके बाद ही अपनी ड्रेस को ख़रीदे. आज की दुनिया की लडकिया एक ही टाइप की ड्रेसेज की बजाय हर स्टाइल की ड्रेसेज को प्रेफर करती हैं. यही वजह है कि गर्ल्स को अपने अटायर में वेस्टर्न ड्रेसेज, ट्रडिशनल डेसेज के अलावा इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज लेनी चाहिए.

इस सीजन में पीकॉक प्रिंट्स, फ्लॉवर प्रिंट्स, पोलका डॉट्स, कार्टून प्रिंट्स, ऎनिमल, ट्राइबल, टाइगर, स्त्रेक जैसे प्रिंट्स बहुत ज्यादा ट्रेंड हैं. इन्हें अपने वॉर्डरोब में शामिल कर आप अपने वॉर्डरोब को पूरी तरह बदल सकती हैं.

इस कंडीशन में आप पटियाला सूट-सलवार, हैरम पैंट्स, पैंट्स, जींस, कैपरी, शॉर्ट्स, काफ्तान, ट्यूनिक, स्कर्ट, टी-शर्ट, शर्ट वगैरह में डिफरेंट वरायटी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं. यदि टी-शर्ट की बात करे तो आप हैंगिंग टी-शर्ट, स्ट्रेपी टी-शर्ट, बैकलेस, टांसपैरंट, निटेड, फुलस्लीव, हाफ शोल्डर जैसे ऑप्शंस ले सकती हैं. साथ ही लेटेस्ट ट्रेंड में आप धोती सलवार को शामिल कर सकती है. ऐसा करने पर आपकी खूबसरती में चार चाँद लग जायेंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक