हर रोज 8-8 किलो मटन खाते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी, वसीम अकरम ने खोल दी पोल !

Wasim Akram AFG vs PAK: अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने तो पाक खिलाड़ियों की खाने पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने एक बार फिर फील्डिंग में वही काम किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। जी हां, गेंद उनके हाथों से ऐसे फिसल रही थी मानो उन्होंने हाथ में साबुन लगाया हो। टीम के लचर प्रदर्शन के बाद वसीम अकरम ने पाकिस्तान खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए बड़ी बात बोल दी है।

8-8 किलो मटन खाते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी?
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद इस मैच का विश्लेषण करते समय वसीम अकरम काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बड़ी बात बोल दी। दिग्गज तेज गेंदबाज ने ‘द पवेलियन’ शो पर कहा कि आज यह शर्मनाक था. सिर्फ दो विकेट खोकर 280 रन के करीब पहुंचना काफी बड़ी बात है। पिच गीली हो या नहीं, फील्डिंग और फिटनेस का स्तर देखिए। हम पिछले 3 सप्ताह से चिल्ला रहे हैं कि इन खिलाड़ियों ने पिछले दो वर्षों में फिटनेस परीक्षण नहीं कराया है। अगर मैं अलग-अलग नाम लेना शुरू कर दूं तो उनके चेहरे उतर जाएंगे. ऐसा लगता है जैसे ये लोग हर रोज 8 किलो मटन खा रहे हैं।

बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल
इसी शो पर वसीम अकरम और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने वर्तमान कैप्टन बाबर आजम की जमकर आलोचना की। दोनों ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि बाबर आजम पाक के टॉप क्लास बल्लेबाज हैं, लेकिन कप्तानी के मामले में उन्होंने निराश किया है। मैदान पर जब भी टीम फंसती है वो कुछ अलग और आउट ऑफ द बॉक्स चीजें नहीं कर पाते हैं।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार
चेन्नई में खेले गए मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। इसको उलटफेर कहना भी गलत होगा क्योंकि मैच के दौरान कभी भी ऐसा नहीं लगा कि पाक टीम जीतने के करीब भी पहुंची। वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ ये अफगानिस्तान की पहली जीत थी, लेकिन 7 मुकाबला हारने के बाद उन्होंने ऐसा पलटवार किया जिसका दर्द बाबर आजम की सेना को वर्षों तक परेशान करते रहेगी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 282 रन खड़ा किया। जवाब में अफगान ने सिर्फ 2 विकेट खोकर इस टारगेट का पीछा कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें