
हाथरस
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की शिकार 19 वर्षीय दलित युवती की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस प्रशासन ने बगैर घरवालों की मौजूदगी में जबरन युवती के शव को आग के हवाले कर दिया। 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पुलिसकर्मियों के साथ कुछ लोग सादे कपड़ों में भी वहां मौजूद हैं। अंतिम संस्कार के वक्त पुलिस वाले उपलों और लकड़ियों पर केमिकल डालते देखे जा रहे हैं। प्लास्टिक के कैन में मौजूद इस केमिकल के छिड़काव के बाद चिता को आग लगा दिया गया।
अंतिम संस्कार के समय एक शख्स चिता पर पीला गमछा रखते हुए नजर आता है। लकड़ियों पर केमिकल डालने के बाद आग की तेज लपटें उठनी शुरू हो जाती हैं। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति केमिकल की कैन को चिता पर पलट देता है ताकि आग और जल्दी से पकड़ ले। ये तस्वीरें हाथरस प्रशासन और उस पुलिस विभाग की पोल खोल रहा है जिसने कहा था कि घरवालों की सहमति के बाद ही युवती का अंतिम संस्कार किया गया था।
हाथरस मामले में आया ट्विस्ट
गौरतलब है कि हाथरस कांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश की लहर है। विपक्षी दलों की राजनीति के बीच इस मामले से जुड़े कई तथ्य सामने आने से मामले में ट्विस्ट आ गया है। इस घटना को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं जिन पर बहस चल रही है कि यह गैंगरेप की घटना सही है या नहीं। बहरहाल योगी सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।













