
Bilaspur Bus Accident News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया. बलुघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन में एक प्राइवेट बस उसकी चपेट में आ गई, जिसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा इतना अचानक हुआ कि चालक को बस रोकने का मौका तक नहीं मिला.
अधिकारियों के मुताबिक, बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे. यह बस मारोटन से घुमारवीं (पंजाब) की ओर जा रही थी. जैसे ही यह बस पठानकोट–मंडी नेशनल हाईवे पर सीएसआईआर कैंपस, पालमपुर के पास पहुंची, ऊपर से अचानक भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें बस पर आ गिरीं. देखते ही देखते बस पूरी तरह दब गई.
#WATCH | Kullu: Himachal Pradesh Deputy CM Mukesh Agnihotri says, "15 people have lost their lives in the private bus accident in Bilaspur. 18 people have been recovered, three of them have been sent to the hospital. It is said that around 25-30 people were on board the bus. I am… https://t.co/R98S8nsi0N pic.twitter.com/z23O6qnuL2
— ANI (@ANI) October 7, 2025
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू किया. अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि मलबा हटाने का काम अब भी जारी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है.
President Droupadi Murmu says, "The news of the deaths of several people in a bus accident caused by a landslide in Bilaspur, Himachal Pradesh, is extremely tragic. I express my condolences to the families who have lost their loved ones and pray for the speedy recovery of those… pic.twitter.com/QgH1gbcsYA
— ANI (@ANI) October 7, 2025
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई इस दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”
Saddened by the loss of lives due to a mishap in Bilaspur, Himachal Pradesh. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. Praying for the speedy recovery of the injured.
— PMO India (@PMOIndia) October 7, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next…
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे को ‘बेहद हृदयविदारक’ बताया
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे को ‘बेहद हृदयविदारक’ बताया और कहा कि यह खबर उन्हें ‘गहराई से झकझोर गई’ है. उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों को तुरंत राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने कहा, “मैं लगातार स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूँ और पल-पल की जानकारी ले रहा हूं. सभी संसाधनों को राहत व बचाव कार्यों में लगाया गया है.
बिलासपुर ज़िला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की ख़बर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 7, 2025
इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से 10 लोगों के निधन का दु:खद समाचार मिला है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू… pic.twitter.com/GBZslb36CP
जांच जारी
पुलिस ने बताया कि इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और भूस्खलन के सटीक कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, जिससे ज़मीन कमजोर पड़ गई थी और अचानक भारी भूस्खलन हुआ. राहत कार्य देर शाम तक जारी है, जबकि प्रशासन ने आसपास के इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है और लोगों से पहाड़ी मार्गों पर यात्रा न करने की अपील की है.