
वाराणसी/बरेली : स्पा सेंटर और कैफे अवैध गतिविधियों के अड्डे बनते जा रहे हैं. इसको लेकर यूपी पुलिस काफी सक्रियता दिखा रही है. बीते रविवार को वाराणसी और बरेली में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. इसमें वाराणसी में संचालित हुक्का बार में आपत्तिजनक हालत में 6 युवतियां, 4 पुरुष पकड़े गए. बरेली में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार में शामिल 6 महिलाएं और 2 ग्राहक धरे गए. दोनों ही स्थानों से नशे के साथ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ.
वाराणसी में शिवपुर थाना क्षेत्र के भोजूबीर स्थित फार्महाउस कैफे में रविवार को एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान और एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इस दौरान वहां संचालित हुक्काबार बार एवं स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान 6 लड़कियां और 4 लड़के आपत्तिजनक हालत में मिले. दो युवक मौके से भाग निकले. पुलिस को मौके से नशे का समान भी बरामद हुआ.
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले को लेकर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मौके से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं. जांच में पता चला कि कैफे के अंदर केबिन बनाए गए थे, जहां बेड भी लगाए गए थे. कैफे के बाहर निगरानी के लिए कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे. कैफे में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं. कैफे इमारत की तीसरी मंजिल पर चल रहा था. इस अवैध काम में जिस किसी की भी संलिप्तता मिलेगी, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कैफे संचालक डीएलडब्ल्यू निवासी अनुराग को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
बरेली में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़
इज्जतनगर थाने की पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए 2 पुरुषों, 6 महिलाओं सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर का मालिक और उसकी पत्नी मौके से फरार हो गए हैं.
बरेली पुलिस को मिली सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्राधिकार तृतीय पंकज श्रीवास्तव और इज्जत नगर थाने की पुलिस टीम ने रविवार को गैलेक्सी स्पा सेंटर में जब छापा मारा तो स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा करते हुए दो पुरुष ग्राहक और 6 महिलाओं सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों युवक स्पा सेंटर में ग्राहक बनकर गए थे। जहां पुलिस ने छापे के दौरान दो युवक और देह व्यापार करने वाली 6 महिलाओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने स्पा सेंटर से भारी मात्रा में सेक्स वर्धक सामग्री भी बरामद करते हुए 13530 रुपए नगद भी बरामद किए हैं।
क्षेत्राधिकारी तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रविवार को गैलेक्सी स्पा सेंटर में छापा मारा गया था. इस दौरान स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा करते हुए दो पुरुष ग्राहक और 6 महिलाओं सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में यहां देह व्यापार की बात सामने आई थी. पकड़ी गई लड़कियां अलग-अलग शहरों की रहने वाली हैं, जो लग्जरी जिंदगी जीने और महंगे शौक पूरे करने के लिए वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त हो गईं. सभी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
क्यूआर कोड से होता था भुगतान : गैलेक्सी स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार की गई महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि जिन ग्राहकों के पास नगद पैसे नहीं हुआ करते थे उनसे क्यूआर कोड के माध्यम से भी पैसे ले लिए जाते थे. इतना ही नहीं ग्राहक को मौके पर मौजूद लड़की को दिखाया जाता था और उसके पसंद आने पर उसी के हिसाब से उसका पैसा लिया जाता था. स्पा सेंटर में देह व्यापार में आने वाले ग्राहकों से 1000 से लेकर ₹2000 तक कुछ घंटे के हिसाब से लिया जाता था.