हैरान कर देने वाला मामला : शख्स के पेट से निकले 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 पेन

 

Hapur News: उत्तर प्रदेश हापुड़ से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां पर एक शख्स ने चम्मच, टूथब्रश और पेन को सब्जी-रोटी समझकर खा लिया. जब इस घटना का खुलासा हुआ तो डॉक्टर, परिवार के साथ पूरा मोहल्ला सदमे में आ गया. क्योंकि वाकई विचित्र घटना है.

हापुड़ में रहने वाले सचिन को अचानक तेज पेट दर्द हुआ और परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे. वहां जांच के बाद जो रिपोर्ट सामने आई, जिसे देखकर डॉक्टर का भी दिमाग घूम गया. ऑपरेशन करके डॉक्टर ने उसके पेट से चम्मच और बाकी चीजों को बाहर निकाला.

क्या है मामला?

सचिन को नशे की लत लगी हुई है, वह पूरे दिन नशे में ही रहता है. परेशान होकर उसके परिजन ने बेटे को नशा मुक्ति केंद्र भेजा, जो कि सचिन को बिल्कुल भी पसंद नहीं था. इसके बाद उसने गुस्से में स्टील का चम्मच, टूथब्रश और पेन खा लिया. एक दिन उसकी हालात खराब हो गई और पेट दर्द शुरू हो गया. उसे अस्पताल लेकर गए, तब इस घटना का खुलासा हुआ.

पेट से मिले 19 चम्मच

देवनंदिनी अस्पताल के डॉक्टर श्याम कुमार ने सचिन का इलाज किया. उन्हें टेस्ट में उसके पेट के अंदर भारी मात्रा में मेटैलिक वस्तुएं दिखाई दीं. फिर डॉ. की टीम ने मरीज का ऑपरेशन किया और पेट से 29 स्टील की चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन निकाले. डॉक्टर का कहना है कि इस तरह की समस्या साइकोलॉजी से जुड़ी होती है. 

पेट से निकला 6 किलो बालों का गुच्छा

जयपुर से भी ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया. एक महिला के पेट से करीब 6 किलो बालों का बड़ा गुच्छा निकाला गया है. यह ऑपरेशन गवर्नमेंट पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में लैप्रोस्कोपिक किया गया. महिला ने पेट में दर्द, सूजन और खाना या पानी निगलने में समस्या होने लगी.

वह डॉक्टर के पास गई तो पहले सोनोग्राफी हुई, जिसमें कुछ नहीं निकला. इसके बाद CT scan और एन्डोस्कोपी में पेट की छोटी आंत के पास एक मोटी सी चीज दिखी. ऑपरेशन के दौरान चार छोटे चीरे बनाये गए. दो लगभग 2-2 सेमी के और दो लगभग 1-1 सेमी के और लगभग 6 किलो वजन एवं 35 × 20 सेमी साइज का यह गुच्छा बाहर निकाला गया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक