
हॉलीवुड एक्ट्रेस कैथरीन ज़ेटा जोन्स ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है. दरअसल भारत छुट्टियां मनाने के लिए आईं 50 वर्षीय एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘बार-बार देखो’ के पॉपुलर ट्रैक ‘काला चश्मा’ पर डांस करती देखी जा सकती हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए कैथरीन ने लिखा, ‘और निश्चित तौर से मैं डांस के बिना नहीं रह सकती थी.’ बैंगनी रंग के ड्रेस में कैथरीन शानदार लग रही है और बहुत अच्छा डांस कर रही हैं.
मुंबई में रहते हुए कैथरीन ज़ेटा-जोन्स ने अपने अभिनेता पति माइकल डगलस और बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के साथ एक कार्यक्रम में भाग लिया था. उन्होंने इवेंट में अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के दीवानगी-दीवानगी गाने पर डांस किया.
इससे पहले कैथरीन ने शनिवार को ‘ओम शांति ओम’ के पोस्टर को अपने और माइकल डगलस के चेहरे के साथ मॉर्फ कर पोस्ट किया था. उन्होंने इस पर लिखा, ‘सच्चे प्रशंसक या क्या! माइकल और मैं बॉलीवुड जैसे हैं.’
बता दें कि कैथरीन ज़ेटा-जोन्स हॉलीवुड एक्ट्रेस है और शिकागो, द हंटिंग, द मास्क ऑफ ज़ोरो, अमेरिकन स्वीटहार्ट्स, ट्रैफ़िक, ओशन ट्वेल्व और द टर्मिनल जैसी फ़िल्मों में अपने प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं.
View this post on Instagram
And of course, I couldn’t leave without a dance😂
A post shared by Catherine Zeta-Jones (@catherinezetajones) on Dec 14, 2019 at 11:56pm PST














