होबार्ट में टीम इंडिया की तूफानी जीत, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप ने मचाया धमाल…ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते हुए…

India vs Australia, 3rd T20I Live Score:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला रविवार, 2 नवंबर को होबार्ट के बेलेरीव ओवल में खेला गया। इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।
भारत को 187 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया — यह इस मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी टीम द्वारा किया गया **सबसे बड़ा सफल रनचेज़ रहा। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

सीरीज़ का चौथा मुकाबला अब 6 नवंबर (गुरुवार) को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।
होबार्ट टी20 में भारत की जीत के हीरो रहे वॉशिंगटन सुंदर, जिन्होंने मात्र 23 गेंदों में नाबाद 49 रन ठोके, जिसमें चार छक्के और तीन चौके** शामिल थे।

इससे पहले, सीरीज़ का पहला मैच कैनबरा में बारिश की भेंट चढ़ गया था**, जबकि मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी।

रनचेज़ के दौरान भारत की शुरुआत आक्रामक रही। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 25 रन (2 चौके, 2 छक्के) की तेज पारी खेली, लेकिन नाथन एलिस ने उन्हें और बाद में शुभमन गिल (15 रन)** को आउट कर भारत को झटका दिया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव (24 रन) ने भी कुछ आकर्षक शॉट खेले, मगर लंबी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद अक्षर पटेल (17 रन)** और **तिलक वर्मा (29 रन) ने मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

अक्षर के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने पांचवें विकेट के लिए 34 रनों की अहम साझेदारी निभाई। तिलक के आउट होने के बाद सुंदर (49 रन) और जितेश शर्मा (22* रन)** ने मिलकर भारत को ऐतिहासिक जीत की मंजिल तक पहुंचाया।**

भारत का स्कोरकार्ड: (188/5, 18.3 ओवर्स)

बल्लेबाजविकेटरन
अभिषेक शर्माकैच जोश इंगलिस, बोल्ड नाथन एलिस25
शुभमन गिलLBW नाथन एलिस15
सूर्यकुमार यादवकैच नाथन एलिस, बोल्ड मार्कस स्टोइनिस24
तिलक वर्माकैच जोश इंगलिस, बोल्ड जेवियर बार्टलेट29
अक्षर पटेलकैच जेवियर बार्टलेट, बोल्ड नाथन एलिस17
वॉशिंगटन सुंदरनाबाद49*
जितेश शर्मानाबाद22*

विकेट पतन: 1-33 (अभिषेक शर्मा, 3.3 ओवर), 2-61 (शुभमन गिल, 5.3 ओवर), 3-76 (सूर्यकुमार यादव, 7.3 ओवर), 4-111 (अक्षर पटेल, 11.1 ओवर), 5-145 (तिलक वर्मा, 14.2 ओवर)

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 186 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ट्रेविस हेड (6 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस (1 रन) का विकेट उसने सस्ते में गंवा दिया. दोनों ही बल्लेबाजों को अर्शदीप सिंह ने चलता किया. यहां से टिम डेविड और मिचेल मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. इस पार्टनरशिप के दौरान डेविड ने 7 चौके और तीन छक्के की मदद से सिर्फ 23 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.

वरुण चक्रवर्ती ने कंगारू कप्तान मिचेल मार्श को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. वरुण ने फिर अगली गेंद पर मिचेल ओवेन (0 रन) को भी बोल्ड कर दिया. इसके बाद टिम डेविड पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. डेविड ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. डेविड के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू शॉर्ट ने छठे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. स्टोइनिस ने 39 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं शॉर्ट ने नाबााद 26 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट झटके.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड: (186/6, 20 ओवर्स)

बल्लेबाजविकेटरन
ट्रेविस हेडकैच सूर्यकुमार यादव, बोल्ड अर्शदीप सिंह6
मिचेल मार्शकैच तिलक वर्मा, बोल्ड वरुण चक्रवर्ती11
जोश इंगलिसकैच अक्षर पटेल, बोल्ड अर्शदीप सिंह1
टिम डेविडकैच तिलक वर्मा, बोल्ड शिवम दुबे74
मिचेल ओवेनबोल्ड वरुण चक्रवर्ती0
मार्कस स्टोइनिसकैच रिंकू सिंह (सब), बोल्ड अर्शदीप सिंह64
मैथ्यू शॉर्टनाबाद26*
जेवियर बार्टलेटनाबाद3*

विकेट पतन: 1-6 (ट्रेविस हेड, 0.4 ओवर), 2-14 (जोश इंगलिस, 2.3 ओवर), 3-73 (मिचेल मार्श, 8.2 ओवर), 4-73 (मिचेल ओवेन, 8.3 ओवर), 5-118 (टिम डेविड, 12.6 ओवर), 6-182 (मार्कस स्टोइनिस, 19.3 ओवर)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक