हो गया तलाक…टूट गई शादी… बिखर गए रिश्ते, हमेशा-हमेशा के लिए अलग हुए युजवेंद्र और धनश्री

  धनाश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया है. इन दोनों के तलाक की चर्चा काफी वक्त से थी. धनाश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की जानकारी वकील ने दी है. गुरुवार को दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया और इसकी पुष्टि वकील ने की. मीडिया से बात करते हुए वकील ने कहा, “तलाक हो गया है। शादी टूट गई है।” जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा द्वारा तलाक की याचिका दायर करने के बाद अनिवार्य छह महीने की कूलिंग ऑफ अवधि को माफ कर दिया. वहीं आज यानी 20 मार्च को पारिवारिक अदालत में उनकी तलाक याचिका पर फैसला करने का निर्देश आना है. न्यायमूर्ति माधव जामदार की एकल पीठ ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें अपकमिंग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेना है.   बता दें, क्रिकेटर और वर्मा ने इस साल 5 फरवरी को पारिवारिक अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने आपसी सहमति से तलाक लेने के कारण कूलिंग ऑफ अवधि को माफ करने की मांग की थी. दरअसल, हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, कपल को तलाक दिए जाने से पहले छह महीने के कूलिंग-ऑफ पीरियड से गुजरना पड़ता है. वहीं हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा को स्थायी गुजारा भत्ता के रूप में 4.5 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हो गए हैं.  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन