हाईवे पर पलटी मिर्च से लदी लोडर गाड़ी, चालक की मौत, कंडक्टर घायल

दीपक सोलंकी

फ़िरोज़ाबाद। सिरसागंज के हाईवे पर गांव रूधेमई के समीप ट्रक की टक्कर से मिर्च से लदी लोडर गाड़ी पलट गई। चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर हादसे में घायल हो गया। मामला फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के एनएच 2 हाईवे स्थित गांव राम जी रूधेमई के समीप का है। जहां रात्रि को एक मैजिक लोडर गाड़ी मिर्च लादकर नारखी से भिंड जा रही थी। जिसका अचानक टायर फट गया और गाड़ी हाईवे पर गांव रूधेमई के समीप खड़ी हो गई, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी पलट गई और गाड़ी चालक ब्रजेश उपाध्याय पुत्र वीरेंद्र उपाध्याय निवासी टूंडला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर प्रमोद पुत्र वेद प्रकाश घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा गया। घटना की तहरीर मृतक के भाई द्वारा थाने में दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना