हापुड़ एसपी का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

नवीन गौतम
हापुड़। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, 2 आरोपी फरार हो गए। सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामनगर के पास कार सवार बदमाशो की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। बड़ी बात यह है कि हापुड पुलिस ने जिस बदमाश को गिरफ्तार किया है उसकी तलाश में मुजफ्फरनगर पुलिस काफी दिनों से जुटी थी।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह को सूचना मिली कि कार सवार कुछ बदमाश लूट के इरादे से कोतवाली क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने गांव श्यामनगर के पास बदमाशों की कार घेर ली। इस बीच कार सवार बदमाश फायरिंग करते हुए कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश की टांग में गोली लग गई। जिसमें वह घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकडे गए बदमाश ने अपना नाम असलम नाहल मसूरी गाज़ियाबाद निवासी बताया है। पकड़े गए बदमाश पर करीब दो दर्जन मुकदमे लूट व चोरी के दर्ज है। एसपी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र से चोरी और मुज्जफरनगर से लूट के मामले में असलम वांछित चल रहा था। पुलिस ने उससे एक कार, तमंचा, कारतूस व चोरी की 3 बैटरी बरामद की है। हापुड सिटी कोतवाली प्रभारी सोमबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के अन्य साथियों की भी तलाश जारी है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें