
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। जनपद के ग्राम बाजौता के रहने वाले 6 वर्षीय 02 बच्चों के अपहरण की सूचना पर एसएसपी के निर्देशन में एसपी ग्रामीण शुभम पटेल, क्षेत्राधिकारी खैर श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ व एएसपी पुनीत द्विवेदी थाना प्रभारी टप्पल ने परिवार से मिल जाल बिछाया, पुलिस ने घेराबंदी कर चंद घंटों में ही बच्चों को बरामद कर अभियुक्त अरविन्द उर्फ विन्दा व नरेश को गिरफ्तार किया। बरामद करने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा जनपद की घेराबन्दी की गई। बच्चों की सकुशल व शीघ्र बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 06 टीमें गठित की गयी।
एसएससी के द्वारा चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में पूर्व में चोरी किए गए 9 बच्चों की बरामदगी के बाद दिनांक 29 अप्रैल को सनसनीखेज सूचना पर चंद घंटों में ही 06 वर्षीय 02 बच्चों को सकुशल बरामद कर परिवार को खुशियाँ लौटाई। एसएसपी द्वारा प्रारम्भ किए गए ABCD चेकिंग स्कीम व ट्रैफिक ग्रिड योजना से अल्प समय में सम्पूर्ण जनपद की नाकाबन्दी की गई।
दिनांक 29.04.22 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टप्पल क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैण्ड से स्कूल से वापस आते समय 06 वर्षीय 02 बच्चों को गाँव का ही अरविन्द उर्फ विन्दा पुरानी रंजिश के कारण कार में बिठाकर ले गया है, संगीन घटना कारित कर सकता है इस सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण टीमों के साथ तत्काल परिवार से मिले, परिवार को भरोसा दिलाया कि आपके बच्चे शाम तक आपके पास होंगे, सभी टीमों की मॉनीटरिंग करते हुए बच्चों की सकुशल बरामदगी तक लगातार दिशा-निर्देश देते रहे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी खैर एवं थाना टप्पल, सर्विलांस/ स्वाट टीम के विशेष प्रयासों से 80 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक कर तथा 250 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए कई मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों में अथक प्रयास से खोजबीन करते समय कुछ व्यक्तियों द्वारा एक संदिग्ध कार को ग्राम घरबरा के जंगलों की तरफ जाना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा जंगल की घेराबन्दी कर कार से अभियुक्तों व दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया। अभियुक्त अरविन्द ने पूछताछ में बताया कि सूरज कुमार से रूपयों के लेन-देन को लेकर उसकी पुरानी रंजिश है, समस्त तथ्यों को तस्दीक करने के बाद मौजूद साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, तो वहीं विवेचना एवं पूछताछ लगातार जारी है।