10 साल तक जंजीर से बांधकर रखा कुत्ता, जब आजाद किया तो दिखा कुछ ऐसा

इन्सानो की तरह ही जानवरों को भी प्यार की जरूरत होती हैं| दरअसल बहुत सारे लोगों को जानवर पालना पसंद होता है और लोग कुत्ता, गाय और बिल्ली पालते थे| ज़्यादातर लोग कुत्ता अपने घरो मे पालते हैं क्योंकि कुत्ते बहुत वफादार जानवर होता हैं और यह हमेशा ही अपने मालिक के प्रति वफादार बना रहता हैं|

लेकिन आज हम एक कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे उसके मालिकों ने इतना सताया कि वह मानों खुश रहना ही भूल गया था| लेकिन इस कुत्ते के हालत वहाँ रहने वाले लोगों से देखे नहीं जाते थे इसलिए वो उस कुत्ते को उसके मालिक से छुप कर खाना देते थे ताकि वह सही-सलामत रह सके| इस कुत्ते का नाम जूडिथ हैं|

जूडिथ का मालिक उसे सिर्फ सप्ताह में एक बार खाना देता था और उसे जंजीरों से बांध कर रखता था| इसके अलावा उसे हर मौसम में बाहर खुले में रखता था| हालांकि जब एनिमल एडवोकेट सोसाइटी को इस बात का पता चला तो जूडिथ को अपने साथ ले गए और उसे भर पेट खाना खिलाया और उसका इलाज कराने के लिए एक एनजीओ में भेज दिया लेकिन वह इतना कमजोर हो गया था की उसको टीका लगाना मुश्किल हो गया था|

जूडिथ का इलाज किया गया लेकिन वह नए जगह जाने पर मात्रा डेढ़ साल ही जिंदा रह पाया| ऐसे में आप से निवेदन हैं कि जानवरो के साथ ऐसा व्यवहार ना करे क्योंकि उनके पास भी दिल होता हैं और चोट लगने पर उन्हें भी दर्द होता हैं| इसलिए यदि आप जानवरो को पालते हैं तो उन्हें भर-पेट खाना दें और उन्हें बहुत सारा प्यार दें क्योंकि वो आपसे ज्यादा कुछ नहीं मांगते हैं|

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक