मुरादाबाद में 10 पुलिस चौकियां होंगी स्मार्ट

मुरादाबाद : महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने में नगर निगम कोई भी कसर नही छोड़ रहा है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक और पहल की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी योजना के सीईओ दिव्यांशु पटेल ने महानगर क्षेत्र में 10 पुलिस चौकियों को स्मार्ट बनाए जाने का निर्णय लिया है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ही इन पुलिस चौकियों का कायाकल्प किया जाएगा और इन्हें आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा।

स्मार्ट सिटी की ओर से जिन 10 पुलिस चौकियों को स्मार्ट बनाएगा, वहां संबंधित क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों का भी एक्सेस होगा। इससे पुलिस चौकी में बैठे-बैठे पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र पर नजर रख सकेंगे। अपराध होने की स्थिति में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिसकर्मी फुटेज दोबारा देख सकेंगे। कैमरों का 90 दिन का डाटा पुलिस चौकी पर सुरक्षित रहेगा। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के अनुसार कई पुरानी पुलिस चौकियों का जीर्णाेद्धार किया जाएगा। इन आधुनिक पुलिस चौकियों से महानगर की सुरक्षा और भी मजबूत होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें