सीतापुर में आरएमपी पीजी महाविद्यालय के 10 छात्रों राष्ट्रीय स्तर खेलो में हुआ चयन

सीतापुर। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में आरएमपी पीजी महाविद्यालय के 10 छात्रों का चयन हुआ है। आरएमपी के इतिहास में ही नहीं बल्कि पूरे सीतापुर जनपद के महाविद्यालयों के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी महाविद्यालय से राष्ट्रीय खेलों के लिए इतनी बड़ी संख्या में चयन हुआ है।

यह जानकारी आरएमपी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रजनीकांत श्रीवास्तव ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए दिया। उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा वर्ष 2021 के लिए राष्ट्रीय विश्वविद्यालयी खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत होने वाले महिला एवं पुरुष हैंडबॉल चौंपियनशिप के लिए आरएमपी पीजी कॉलेज के 10 छात्रों का चयन हुआ है। इन चयनित छात्रों में चार छात्राएं प्रांजली दीक्षित,सोनम गुप्ता, नैंसी कश्यप और प्रिया निषाद हैं तथा एवं 6 छात्रों का चयन हुआ जिसमें पारस जायसवाल, मोहम्मद कामिल, हरीकृष्ण बाजपेई, शहजाद, अभय बाजपेई और अभिषेक कश्यप हैं। महिला हैंडबॉल चौंपियनशिप का आयोजन पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला पंजाब में मार्च माह के अंत में होना सुनिश्चित है जबकि पुरुष हैंडबॉल चौंपियनशिप चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय हरियाणा में 11 मार्च से 15 मार्च के मध्य होना है। महाविद्यालय की इस उपलब्धि से महाविद्यालय का प्रबंध तंत्र एवं समस्त महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है।

प्राचार्य रजनीकांत ने इस चयन का श्रेय छात्रों के साथ साथ आरं एम पी पीजी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार को दिया और उनको बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए है या अत्यंत गौरव का क्षण है। इस अवसर पर उन्होंने सभी चयनित छात्रों के लिए ट्रैक सूट देने की घोषणा की उनके द्वारा बताया गया कि पहली बार भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल में महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार को महिला एवं पुरुष कबड्डी चौंपियनशिप में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई हैं। पुरुष कबड्डी चौंपियनशिप का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक हरियाणा में जबकि महिला कबड्डी चौंपियनशिप का आयोजन गोविंद गुरु आदिवासी विश्वविद्यालय बैसवारा राजस्थान में होगा। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्यो द्वारा सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

23 − 18 =
Powered by MathCaptcha