गंगा में डूबा 10 वर्ष का बच्चा, तलाश जारी

भास्कर समाचार सेवा

हापुड। गढ़मुक्तेश्वर के तीर्थ नगरी बृजघाट में सोमवार को अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाने आया एक बच्चा डूब गया। बताया जा रहा है कि गढ़मुक्तेश्वर निवासी भल्लू का बेटा शाहनवाज गंगा नहाने आया था जिसका अचानक पैर फिसलने के कारण गंगा की धाराओं में बह गया। जिसकी सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। बेटे के डूबने से माता पिता का रो-रोकर बुरा है। जानकारी मिलने पर शाहनवाज के पिता भल्लू अपने परिवार के साथ गंगा किनारे पहुंचे और बताया कि घर से शहनवाज गंगा नहाने के लिए गया था। लेकिन घर वापस नहीं पहुंचा।‌ नजदीकी लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
बच्चे कि पिता भल्लू ने बताया कि उनका पुत्र शाहनवाज उम्र 10 वर्ष है जो अपने साथियों के साथ गंगा नहाने आया था। जो घर वापस नहीं लौटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर बच्चे की काफी तलाश की लेकिन बच्चा नहीं मिला। बच्चे की घंटों से गोताखोर तलाश कर रहे है। चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि गोताखोर बुलवाकर बच्चे को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। तेज बहाव के कारण तलाश में दिक्कत आ रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक