राम मंदिर की सुरक्षा में लगेंगे 100 करोड़, जानिए कैसे मिलेगा मंदिर में प्रवेश

अयोध्या. राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के साथ परिसर की सुरक्षा का नई व्यवस्था को जोड़ा गया है। जिसके तहत मंदिर निर्माण में लगे वर्करों व ट्रस्ट नियमित कार्य कर रहे व्यक्तियों की पहचान पुष्टि होने के बाद ही परिसर में प्रवेश मिलेगा। जिसके लिए बायोमेट्रिक मशीन को लगाया गया है। वही परिसर मैं दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की बैग के तलाशी भी एक्स रे मशीन के द्वारा कराए जाने की व्यवस्था है।

बायोमैट्रिक सिस्टम से प्रवेश करने वाले की होगी पहचान

राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण में लगे कर्मचारियों सहित परिसर की व्यवस्था से जुड़े लोगों की बायो लॉजिकल पहचान पुष्टि होने के बाद ही उन्हें परिसर में प्रवेश दिया जाएगा इसकी पहचान बायोटिक मशीन करेगी जिसे मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाया गया है। फिर हाल अभी यह व्यवस्था ट्रायल पर हैं। जल्द ही इस व्यवस्था को नियमित कर दिया जाएगा तो वहीं अन्य एंट्री पॉइंट पर भी इसे लगाने की तैयारी है इसके अंतर्गत बायोमैट्रिक सिस्टम में व्यक्ति को अंगूठा लगाना होगा इसके बाद प्रवेश करने वाले की तस्वीर स्क्रीन कराएगी डाटा से मिलान के बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी।

राम मंदिर की सुरक्षा का प्लान तैयार करने में जुटी सुरक्षा एजेंसियों

राममंदिर की नींव कुछ माह में बन कर तैयार हो जाएगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का दावा है जुलाई माह की शुरुआत में मंदिर का ढांचा खड़ा होने लगेगा। इसी के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी नए सिरे प्लान बनाने में जुट गई है। इसके लिए प्रदेश स्तर तक के अधिकारी कई चक्रों में बैठकें कर सुरक्षा व्यवस्था में विस्तार के लिए सिक्योरिटी ऑडिट कर रहे हैं। इसके लिए राम मंदिर के ट्रस्टी व उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, बीएसएफ के पूर्व डीजी, खुफिया विभाग के अधिकारियों ने राम जन्मभूमि के सुरक्षा सलाहकार और मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के साथ विचार विमर्श कर सभी ने एक दूसरे से जानकारियां साझा की है।

परिसर की सुरक्षा के लिए 100 करोड़ का बजट

मिली जानकारी के मुताबिक राम मंदिर की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए अनुमन्यतया 100 करोड़ से अधिक का बजट तैयार किया गया है। इस बजट में सुरक्षा के साथ कई अन्य प्रकल्प भी तैयार किए गए हैं। साथ ही भीड़ नियंत्रण के भी पुख्ता इंतजाम होंगे। राम जन्मभूमि ही नही उससे सटे इलाके यानी यलो जोन में किसी भी व्यक्ति को घुसते ही पूरा स्कैन किया जा सके। इसकी भी व्यवस्था होगी। काफी संख्या में हाई पवार के सीसी टीवी कैमरा लगाए जाएंगे । कुछ प्रमुख चौराहों पर लगने का कार्य शुरू भी हो चुका है। आने वाले कुछ दिनों में अयोध्या की सीमा में प्रवेश करते ही हर व्यक्ति पर कंट्रोल रूम की नजर होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें