भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ युवा सम्मेलन पुराना जीटी रोड स्थित राजा रेजीडेंसी में 9 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। जिसकी तैयारी बड़ी तेजी से चल रही है यज्ञशाला का निर्माण विधिवत पूजा स्थान पर 108 हवन कुंड बनकर तैयार हो चुके हैं। निर्माण कार्य शांतिकुंज हरिद्वार से आए अशोक मित्तल के निर्देश में हो रहा है। महायज्ञ में भाग लेने के लिए गायत्री परिवार द्वारा प्रचार प्रसार गांव -गांव नगर -नगर जोरों पर चल रहा है गायत्री परिवार लोगों को व युवाओं को अधिक से अधिक महायज्ञ में आने के लिए आमंत्रित कर रहा है। इसमें इस मौके का कार्यक्रम संयोजक शैलेश कुमार, राकेश कुमार, सुंदरलाल, सौरव शर्मा, अभिषेक, व प्रमोद कुमार ,आदि का विशेष सहयोग रहा ।
खबरें और भी हैं...
मिल्कीपुर उपचुनाव में सियासी संग्राम : एक दूसरे से हार का बदला लेने को तैयार सपा-भाजपा
राजनीति, उत्तरप्रदेश, भास्कर +