भास्कर समाचार सेवा
शाहबाद/रामपुर। शनिवार को थाना समाधान दिवस में शाहबाद और पटवाई दोनों जगह कुल 11 शिकायतें जिसमें 1 का मौके पर निस्तारण बाकी 10 के लिए पुलिस विभाग की टीमें रवाना। कोतवाली शाहाबाद में आयोजित थाना समाधान दिवस तहसीलदार शाहबाद दिनेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ वहीं थाना पटवाई में आयोजित थाना समाधान दिवस एसडीम शाहबाद अरुण मणि तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।थाना समाधान दिवस शाहबाद में शनिवार को कुल 4 शिकायतें आई जोकि राजस्व विभाग से संबंधित थी। जिसमें 1 का मौके पर निस्तारण हो गया वही 3 के लिए पुलिस विभाग की ओर से टीमें गठित कर दी गई जो कि मौके पर पहुंची, वहीं कोतवाली शाहाबाद में थाना समाधान दिवस के दौरान ग्राम मीरापुर में शमशान की भूमि पर अवैध कब्जा कर उसमें मेंथा होने की शिकायत आई थी। जिस पर तहसीलदार शाहबाद दिनेश कुमार ने मौके पर जाकर फसल को ट्रैक्टर से लोटवा दिया। थाना पटवाई में आज कुल 7 शिकायतें इसमें से किसी का भी मौके पर निस्तारण नहीं हुआ। सभी राजस्व विभाग संबंधित थी। सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रभारी पंकज पंत ने टीमें बनाकर रवाना कर दी।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार: महाराजा टेंट स्टाइल में बन रहें वीआईपी कैम्प
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर