गन्ना भरी ट्राली के नीचे कुचलकर 11 वर्षीय छात्र की मौत

लखीमपुर खीरी : कस्बा खमरिया पंडित में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।गन्ना भरी ट्राली के नीचे कुचलकर 11 वर्षीय छात्र की मौत। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेहटा के मजरा भैंसहिया निवासी दिनेश राजपूत का 11 वर्षीय पुत्र आदर्श राजपूत अपने विद्यालय से साईकिल सें अपने गांव जा रहा था तभी खमरिया कस्बे में मिल रोड पर गन्ना भरी ट्राली के नीचे आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों व कस्बा वासियों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची ईसानगर पुलिस ने ट्राली को अपने कब्जे मे ले लिया।

घटना की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि कस्बा खमरिया पंडित में आए दिन गन्ना भरे ओवरलोड वाहनों से हादसे होते हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 1 = 2
Powered by MathCaptcha