111 मीटर ‘तिरंगा’ लेकर सीएए का किया समर्थन

अयोध्या। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शनिवार को अयोध्याह में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। 111 मीटर लंबा तिरंगा लिए विभिन्न संगठन भी सीएए के समर्थन में पैदल मार्च में शामिल हुए। इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस निगरानी में समर्थकों ने जीआईसी से नरेंद्रालय तक पैदल मार्च निकालकर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को जागरूक किया। वहीं, गोंडा व अंबेडकरनगर में भी लोगों ने सीएए के सर्मथन में नारे लगाकर पैदल मार्च निकाला।
इस दौरान ड्रोन कैमरे से पूरी यात्रा पर नजर रखी गई। जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने खुद कमान संभाली। भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। पैदल मार्च के चलते रूट डायवर्जन लागू रहा। पैदल मार्च में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व भाजपा के साथ लगभग 20 सामाजिक संगठन शामिल रहे।

कोई भी अल्पसंख्यक नहीं होगा प्रभावित: येदियुरप्पा
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से देश का कोई भी अल्पसंख्यक प्रभावित नहीं होगा। सीएए से इस देश का कोई भी मुसलमान प्रभावित नहीं होगा। कर्नाटक में यदि इस कानून से कोई भी मुसलमान किसी भी तरह से प्रभावित होता है तो इसके लिए मैं जिम्मेदार रहूंगा।

खबरें और भी हैं...