गोंडा में निकाय चुनाव को लेकर 113मतदान केंद्र, 323 बूथ

गोंडा, जिले में तीन नगर पालिका परिषद व सात नगर पंचायतों के लिए चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है और दिसंबर माह में मतदान कराया जाएगा। इनमें अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों ने कमर कस ली , बस आरक्षण का इंतजार है, उधर 113 मतदान केंद्रों पर 323 बूथ पर मत पडंगे, इसके लिए कर्मचारियों का डाटा तैयार है।

गोंडा नगर पालिका परिषद का क्षेत्र नहीं बढा, पुराने क्षेत्र पर दावेदार अध्यक्ष पद पाने के लिए अपनी गणित लगा रहे है, यहां पर क्षेत्र न बढने से जानकीनगर व गोंडा गिर्द के लोग मायूस है।अब यहां पर आरक्षण को लेकर दावेदारों के समर्थक चर्चा में मशगूल हैं। यहा पर 27 वार्ड है जहां पर सभासद पांच साल अध्यक्ष के कार्य को लेकर बहुत संतुष्ट नहीं है, पहली बार दुकान व घरों में जलभराव का दर्द सभी को याद है।

नगर पालिका परिषद नबाबगंज में क्षेत्र नहीं बढा लेकिर कर्नलगंज में क्षेत्र बढने से अध्यक्ष पद की लडाई वर्चस्व से जुड गयी है। नगर पंचायतों में मनकापुर, खरगूपुर, परसपुर पुराने परिसीमन पर चुनाव होगा लेकिन कटराबाजार में क्षेत्र बढने से अर्र्जुन तिवारी व तिरपन सिंह चुनाव को चमकदार बना रहे हैं।

नये क्षे़त्र बेलसर, तरबगंज व धानेपुर नगर पंचायतों में प्रधानों ने अपनी अपनी दावेदारी की है। 14 हजार कर्मचारियों की उपलब्धता है और जरूरत पांच हजार की है, इससे मानव संसाधन की चिंता नहीं है, 113 वाहन उपलब्ध है, मतदाता सूची का कार्य चल रहा है। 800 मतपेटिकाएं चाहिए और उपलब्धता11 हजार की है। सहायक निर्वाचन अधिकारी नारायण का कहना है कि निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी जोरों पर है, 18 नवंबर तक मतदाता सूची तैयार हो जाएगी, इसके बाद चुनाव की तिथि की घोषणा की जा सकती है, कार्मिको ंव वाहन की व्यवस्था पूरी है, मतदेय स्थलों को निरीक्षण करा लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें