विकासनगर/त्यूनी। मोरी-त्यूनी मोटर मार्ग पर मैन्द्रथ के पास पहाड़ी पर भूस्खलन होने से सड़क पर भारी मलवा आ गया। जिसके चलते मार्ग पर शनिवार देर रात से लेकर रविवार नौ बजे तक बंद रहा। इस दौरान उत्तरकाशी, देहरादून, त्यूनी के जाने वाले लोग अपने गंतव्य स्थान पर समय से नहीं पहुंच पाये। नौ बजे तक लोगों को वाहनों में बैठकर मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे। जब स्थानीय लोगों ने लोनिवि चकराता को मामले की सूचना दी, तक जाकर त्यूनी से जेसीबी आने के बाद मार्ग से मलवा हटाया गया।
देर रात को 11 बजे करीब मैन्द्रथ के पास भारी बारिश के चलते मलवा आ गया। जिसके चलते मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। यात्रियों को वाहनों में ही पूरी रात गुजारनी पडी। सुबह दस बजे विभाग की जेसीबी से कड़ी मशक्कत से मलवा हटाकर यातयात बाहल किया। वाहनों में बैठे लोगों ने राहत की सांस ली। ग्राम प्रधान रमेश डोभाल, पूर्व प्रधान रामलाल सेमवाल का कहना कि विभाग की लाहपरवाही से यहां पर बेमौसम में भी मलवा आ जाता है। कहा कि यदि समय रहते यहां ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
खबरें और भी हैं...
UKSSSC पेपर लीक कांड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तराखंड, देहरादून, हरिद्वार
पहाड़ों पर तबाही : बादल फटने की घटनाओं के पीछे छिपे कारणों की तलाश जारी
उत्तराखंड, देहरादून
देहरादून में बारिश बनी आफत, 13 की मौत और 16 लापता, बचाव दल जुटे…देखें VIDEO
उत्तराखंड, देहरादून
