समाधान दिवस में आई 12 शिकायत ,दो का मौके पर निस्तारण


भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद। सोमवार को तहसील सभागार में नवनियुक्त एसडीएम रेनू सिंह के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमे मात्र 12 शिकायतें दर्ज की गई ।जिसमें से 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है ।शनिवार को महाशिवरात्रि होने के चलते समाधान दिवस नहीं लगाया जा सका था। इसलिए सोमवार को नवनियुक्त एसडीएम रेनू सिंह के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें मात्र 12 शिकायतें दर्ज की गई । आई शिकयतों में से दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया ।सबसे अधिक 6 शिकायतें राजस्व विभाग से एक पुलिस की और पांच अन्य विभाग से प्राप्त हुई। एसडीएम ने सभी शिकायतों को संबंधित विभाग को हस्तांतरण कर जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए। इस मौके पर तहसील के सभी विभागों के अधिकारी समेत तहसील स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...