शाहजहांपुर में जलालाबाद फर्रुखाबाद नेशनल हाईवे पर अल्हागंज थाना क्षेत्र के सुगसुगी गांव के पास ऑटो और कंटेनर की टक्कर में ऑटो सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । मरने वालों में तीन महिलाएं एक बच्चा और आठ पुरुष शामिल हैं ।.सभी मरने वाले पांचाल घाट फर्रुखाबाद गंगा स्नान के लिए जा रहे थे । सभी मरने वाले थाना मदनापुर क्षेत्र के धम गड़ा गांव के निवासी हैं। घटना जानकारी मिलते ही मौके एसएचओ थानाध्यक्ष अल्हागंज सहित जलालाबाद आदि कई थानों की पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया ।
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व जलालाबाद क्षेत्र के बीजेपी विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों से घटना के विषय में जानकारी ली। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना अत्यंत दुखद है ।ऑटो में सवार 12 लोगों की मौत हो गई है । घटना की जांच कराई जा रही है क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने कहा कि इस दुखद घड़ी में हम मृतक के परिजनों के साथ हैं । उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना दर्दनाक घटना है घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं ।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि घटना के विषय में लखनऊ से उच्च अधिकारियों ने समस्त जानकारी ली है और मृतकों के परिवार को यथासंभव मदद प्रदान की जाएगी । वहीं मरने वालों में मदनापुर क्षेत्र के धम गड़ा गांव के निवासी लालाराम, पुत्तूलाल पुत्रगण बेदराम,सियाराम,सुरेश पुत्रगण माखनलाल, लंकुश पुत्र चंद्रपाल, अनंतराम और बसंत पुत्रगण नेत्रपाल, मनीराम पुत्र सीताराम,पोथीराम पुत्र नोखेलाल और रमा देवी पत्नी ऋषिपाल आदि बताए जा रहे हैं। वहीं घटना जानकारी मिलते ही एडीजे बरेली घटना स्थल के लिए निकल चुके हैं।