
[ फाइल फोटो ]
सिसवा बाजार, महारजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसा ऐसे हुआ –
जानकारी के अनुसार मृतक ज्योतिष मणि यादव (पुत्र रविन्द्र यादव) अपने दोस्तों के साथ गांव के पुलिया पर बैठा था। इसी दौरान गांव का ही निवासी उमर (पुत्र ऐनुद्दीन) घर से बोलेरो वाहन लेकर आ रहा था। वाहन को एक मोड़ पर आने से उसका संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो ने वहां बैठे बच्चों को टक्कर मार दी।
इस हादसे में ज्योतिष मणि यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, उसका एक अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल –

मृतक के घरवालों को जब घटना की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। माता व उसका बड़ा भाई समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम का माहौल है। कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, बोलेरो वाहन चालक उमर को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।