14 कोशिश के बावजूद ये एक्ट्रेस नहीं बन सकी मां, फिर उठाया ऐसा कदम, और आ गए जुड़वां बच्‍चे

कृष्णा अभिषेक को तो आप सभी जानते होंगे. इन्होने कई  टीवी शो में काम किया है, जहा कृष्णा ने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगो का खूब मनोरंजन किया है और दर्शको के दिल में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. आज हम आपको बताने वाले है कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह के बारे में जिन्होंने सरोगेसी के मदद से साल 2017 में जुड़वाँ बेटों के पेरेंट्स बने है. अब इनकी इच्छा है की इनके घर में प्यारी सी बेटी आए. बच्चों के जन्म के एक साल बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कश्मीरा ने अपने प्रेग्नेंसी के बारे में कुछ खुलासा किया है,

इन्होने बताया की मैं माँ नहीं बन पायी इस बात ली पीड़ा क्या होती है वह मैं ही जानती हु. कश्मीरा ने बताया की मैंने 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की लेकिन हर बार हम फेल हुए, खबरों के मुताबिक कश्मीरा ने एक भी कहा कि कृष्णा और मै एक बच्ची गोद लेने के बारे में सोच रहे थे, हम दोनों चाहते थे की परिवार में एक बेटी हो.

इन्होने अपने बेटों के बारे में बताया की जब इन्हे पता चला तो यह दोनों काफी खुश थे, और अब ये खुसी दुगनी करने के लिए यह बेटी के लिए सोच रहे है. इसी दौरान कश्मीरा ने बताया कि हमारे दोनों बेटे सेरोगेसी के मदद से हुए है. इन्होने बताय की पीछे तीन साल से मै माँ बनने की कोशिश कर रही थी, लेकिन हार बार असफल हो जा रही थी इसलिए हम दोनों ने मिलकर यह फैसला किया था.

कश्मीरा में यह भी बोली की सेरोगेसी की सलाह हमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने दी थी, और सलमान से हमारा काफी अच्छा रिस्ता है, उन्होंने सलमान को धन्यवाद देते हुये कहा की आज उन्हीं की सलाह से हमारे पास दो बेटे हैं, अगर हम उनकी सलाह नहीं मानते तो शायद हमें बच्चे का सुख नहीं मिलता. कश्मीरा ने अपनी और कृष्णा की शादी को लेकर भी कई खुलासे किये है.

इन्होने बताया की हम दोनों ने शादी साल 2013 में नहीं बल्कि साल 2012 में की थी.और हम दोनों ने अमेरिका के लास वेगास में शादी की थी. और जैसे ही यह बात कृष्णा के घरवालों को पता चला तो हर परिवार की तरह कृष्णा के परिवार वालो ने भी पोता की ख्वाइस जाहिर कर दी थी.

कश्मीरा से जब उनके प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं कर पाने के बारे में पूछा गया तो उन्होने बताया कि मै काफी मुसकुलों से गुजरी हु और बताया काफी मुश्किल होता है जब नैचुरली प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं होता तो, कश्मीरा ने बताया की इस वजह से मेरी सेहत पर भी बहुत बुरा असर हुआ है. इन्होने बताया की मैंने बच्चों के लिए आईवीएफ तकनीक का भी मदद लिया लेकिन मेरी 14 बार प्रेग्नेंसी अटेंप्ट फेल रहीं.

खबरें और भी हैं...